प्रधानमंत्री रायपुर में राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को नया रायपुर में आयोजित समारोह में भारत के करोड़ों किसानों को सौर सुजला योजना की सौगात देंगे।
यह योजना उन इलाकों किसानों के लिए होगी, जहां परम्परागत तरीके से बिजली नहीं पहुंच पाई है। इस योजना में विद्युत विहीन खेतों में सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पम्पों को प्राथमिकता मिलेगी।
प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान जनता को जंगल सफारी सहित रायपुर और नया रायपुर के बीच बस रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम और एकात्म पथ की भी सौगात देंगे। वे एकात्म मानवतावाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मुख्य समारोह स्थल पर पांच दिवसीय राज्योत्सव 2016 का भी शुभारंभ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का विगत लगभग डेढ़ साल में यह तीसरा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। वे पहली बार 9 मई 2015 को राज्य के नक्सल पीड़ित बस्तर संभाग के दन्तेवाड़ा जिले के दौरे पर आए थे ,जहां  की आम सभा में उनके समक्ष बस्तर इलाके के औद्योगिक विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर राज्य सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक कम्पनियो के बीच एमओयू हुआ था।
प्रधानमन्त्री ने दन्तेवाड़ा के एजुकेशन सिटी और लाइवलीहुड काॅलेज का भी दौरा किया था। वे इसके बाद 21 पफरवरी को नया रायपुर और जिला राजनांदगाँव  के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के दौरे पर आए थे। उन्होंने नया रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना का और डोंगरगढ़ के ग्राम कुर्रुभाट की आम सभा में रुर्बन मिशन का राष्ट्र व्यापी शुभारंभ किया था।
मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2016 के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर आ रहे हैं। वे इस अवसर पर नया रायपुर में एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नया रायपुर में देश के किसानों को सौर सुजला योजना की सौगात देंगे। इस योजना में किसानों को उनके विद्युतविहीन खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए आकर्षक अनुदान पर सौर ऊर्जा प्रणाली से संचालित सिंचाई पम्प दिए जाएंगे।