मुंबई । पुणे के जुन्नर तहसील में विषाक्त खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। खाना खाने के बाद इसी परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये। तीनों को इलाज के लिए नोबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विषबाधा से पीडित परिवार के सदस्य राहुल बालसो फूलमाली, साईराज बालसो फूलमाली और धनराज बालसो फूलमाली की मौत हो गई, तो गौरी बालसो फूलमाली, पूजा बालसो फूलमाली और सिंधु बालसो फूलमाली का इलाज अहमदनगर के नोबेल अस्पताल में चल रहा था। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि विषबाधा का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। उसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। इस मामले में आलेफाटा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।