मुंबई। पुणे के तलेगांव-चाकण रोड पर स्थित खराबवाडी के कॉटन कंपनी में आग लगने से पांच कर्मचारियों की मौत होने की खबर है। मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाडघ्यिां मौके पर पहुंच गईं और बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुणे के तलेगांव-चाकण रोड पर स्थित कॉटन कंपनी में गुरुवार को आग लग गई और आग ने भीषण रूप धर लिया। आग किन कारणों से लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं इस भीषण आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य में जुट गए। आग इतनी भीषण रही कि उसे बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग ने आग की चपेट में आने से मरने वाले कर्मचारियों की लाशों को बाहर निकालकर उसे स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।