पांच राष्ट्रों के जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के लिए सोनिका होंगी भारत की कप्तान

नई दिल्ली। स्पेन के वालेंसिया में 24 से 30 अक्टूबर तक खेले जाने वाले पांच राष्ट्रों के अंतरराष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय जूनियर हॉकी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रतिभावान मिडफील्डर सोनिका को टीम का कप्तान व रशमिता मिंज को उप कप्तान बनाया गया है।
गोलकीपर के रुप में दिव्या थापा और सोनल मिंज टीम में शामिल हैं। डिफेंस में रितु, गगनदीप कौर, महिमा चैधरी, अस्मिता बारला और सलीमा टेटे  शामिल हैं। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में यूरोप की बेहतरीन टीमों जर्मनी, इंग्लैंड स्पेन और बेल्जियम की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- दिव्या थापा, सोनल मिंज। डिफेंडर रू सलीमा टेटे , अस्मिता बारला, रशमिता मिंज (उप कप्तान), रितु, महिमा चैधरी, गगनदीप कौर। मिडफील्डररू उदिता, मनप्रीत कौर, करिश्मा यादव, मनप्रीत कौर, सोनिका (कप्तान), नवनीत कौर। फारवडर्रू ज्योति, पूजा यादव, अलका डुंगडुंग, संगीता कुमारी, अमरिंदर कौर और ज्योति गुप्ता।