नई टिहरी । केन्द्र सरकार के निर्देशो के अनुपालन मे निदेशक भारी उद्योग संयुक्ता समद्दार ने जनपद टिहरी के नरेन्द्रनगर, चम्बा तथा टिहरी में विभिन्न बैंको शकाओं का निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान निदेशक भारी उद्योग को बैंक के शाखा प्रबंधकों व स्थानीय प्रशासन ने जनता की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें बैंको में जमा कैश, जमा व निकासी, शादी तथा कृषकों को आ रही समस्या शामिल है। निरीक्षण के दौरान संयुक्ता समद्दार ने सम्बन्धि अधिकारियों को एटीएम चालू व कैलिबरेट करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पीएनबी ने बताया कि पेंशनर्स, केसीसी कार्ड धारकों को तथा अन्य लेन-देन आरबीआई के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न कराये जा रहे है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान के अलावा केन्द्र सरकार के अधिकारी व शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।