नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है। दूसरे दौर के मुकाबले में चोट के बाद वापसी कर रहे भांबरी ने अमेरिका के गोंजालेस आस्टिन को सीधे सेटों में 6-0 7-6 से शिकस्त दी।
चोट के कारण छह महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए यह युकी का सिर्फ चैथा प्रतिस्पर्धी मैच है। युकी ने पहले सेट में तीन बार गोंजालेस की सर्विस तोडघ्र सेट आसानी से जीता। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक बार एक दूसरे की सर्विस तोड़ी जिससे बाद युकी ने टाईब्रेक में सेट और मैच जीता। पिछले सत्र में इसी समय शीर्ष सौ में शामिल रहे युकी अगले दौर में पांचवें वरीय जर्मनी के सबेस्टियन फानसेलो से भिड़ेंगे।