पूरी उम्र ये बच्चा मुफ्त करेगा जेट एयरवेज में सफर जानिए वजह

Jet airways

भारत की जेट एयरवेज ने उड़ान भरने से पहले बच्चे के जन्म पर बच्चे के लिये पूरी उम्र मुफ्त यात्रा पास देने का ऐलान किया है। विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार सऊदी अरब के शहर दम्मा में भारतीय शहर कोच्चि जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 569 ने 162 यात्रियों को लेकर दम्मा से उड़ान भरी और जहाज अब अरब सागर के ऊपर से ही उड़ रहा था कि यात्रियों में मौजूद केरल से संबंध रखने वाली गर्भवती महिला की तबीयत खराब हो गई।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप बकरी योगा के बारे में जानते है

जहाज में सवार एक नर्स ने महिला कर्मचारियों की मदद से गर्भवती महिला की मदद की और बच्चे पैदाईस हो गई। इस दौरान जहाज कोच्चि के बजाय मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया जिसके बाद जच्चा बच्चा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जरा इसे भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड के जरिये शादी का बुलावा

दूसरी ओर जहाज में पहले बच्चे के जन्म पर जेट एयरवेज ने घोषणा की कि बच्चे को एक लाइफटाइम पास दिया जाएगा जिस पर वह पूरी उम्र हर जगह मुफ्त यात्रा कर सकेगा।
जरा इसे भी पढ़ें :दुल्हन ने मण्डप में शादी करने से किया इंकार वजह जान हंस पड़ेंगे आप