जीत के जश्न के बीच बढ़ी कांग्रेस में रार

Quarrel in congress
Quarrel in congress

देहरादून। Quarrel in congress  कांग्रेस में एक तरफ जीत का जश्न है, तो दूसरी तरफ बढ़ती रार है। निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर निष्कासित किए गए पदाधिकारियों को लेकर पार्टी की खेमेबाजी एक बार फिर सतह पर आ गई है।

हरीश रावत खेमे ने जहां मोर्चा खोल दिया है। हल्द्वानी में जिस तरह से विधानसभा में उपनेता करण माहरा ने तेवर दिखाए हैं, वह साफ करते हैं कि मामला सामान्य नहीं है। इन स्थितियों के बीच,बुधवार से राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का कुमाऊं दौरा भी शुरू हो रहा है।

हालांकि वह पारिवारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में कुमाऊं पहुंच रहे हैं, मगर मोर्चा खोलने वाले कांग्रेस नेताओं को इससे ऊर्जा मिलना तय है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की चिंता 16 दिसंबर को प्रस्तावित अहम बैठक को लेकर भी बढ़ गई है, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण नेता जुट रहे हैं। पार्टी ने एहतियातन उपाय करने के लिए माथापच्ची करनी शुरू कर दी है।

जरा यह भी पढ़े