सदन में भी गूंजा मीटू का मामला

Me Too case in Assembly
Me Too case in Assembly

देहरादून। Me Too case in Assembly उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरूवार को सदन में भी मीटू का मामला गूंजा। सत्र के शुरू होते ही सत्र के शुरू होते विपक्ष ने भ्रष्टाचार का मामला उठाया।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेयश ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में गलत परंपरा की शुरूआत कर दी है। इसी दौरान बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अब तो प्रदेश में मीटू के मामले भी आ रहे हैं। सरकार को इस मामले में भी ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में मंत्री से लेकर संत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। किन्तु सरकार जीरो टालरेंस की बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजक माहोल बनता जा रहा है किन्तु प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े