एंड्रॉयड के फाउंडर का फोन अब बिक्री के लिए पेशए जानिए खासियत

Essential

इस समय जो फोन गूगल, एप्पल और सैमसंग सहित अन्य कंपनियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है, वह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्थापक एंडी रॉबिन के स्मार्टफोन एसेनशल (Essential) है। जून में इंट्रोड्यूस कराए जाने वाले फोन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस फोन एडवांस बुकिंग में ग्राहकों को पेश कर दिया गया है। एसेनशल फोन नामक ये डिवाइस इस कंपनी की साइट सहित बेस्ट बाई और स्प्रिंट में उपलब्ध है।
जरा इसे भी पढ़ें : मोबाइल फटने से युवक घायल, जानिए किस कम्पनी का था मोबाईल

यह वर्तमान में केवल अमेरिका में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 699 डॉलर रखी गई है। इस मोबाइल की खास बात यह है कि सभी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन को ध्यान रखकर तैयार किया गया है, जिसकी वजह से न केवल इन सभी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन की खूबियां मौजूद हैं बल्कि उन्हें बेहतर करके भी पेश किया गया है। 5.7 इंच स्क्रीन फोन में 128 जीबी स्टोरेज और फोर जीबी रैम दी गई है और वह भी बीजललेस डिस्प्ले के साथ है।
Essential
कंपनी के अनुसार इस फोन की अन्य लोकप्रिय फ्लैगशिप फोन जैसे आईफोन और गैलेक्सी एस 8 आदि को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें एंड्रायड का क्लीन वर्जन दिया गया है। बैक पर ड्यूल कैमरा दिए गया हैं, जिनमें से एक लेंस 360 डिग्री की तस्वीरें या वीडियो बनाने में मदद करता है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल कैमरा है जो कि फोर के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : इससे सस्ता ड्यूल कैमरा फोन नहीं होगा कहीं और

यह फोन चार कलर्स में उपलब्ध होंगे और उपयोगकर्ताओं को यह डिलीवरी 28 अगस्त से शुरू हो जाएगी। लेकिन यह बाजार में कब तक पेश किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कुछ सामने नहीं आ सका है। दिलचस्प बात यह है कि इस कंपनी ने अब तक एक फोन भी नहीं बेचा, लेकिन इस संपत्ति की कीमत एक अरब डालर से अधिक हो चुकी है।
जरा इसे भी पढ़ें : एलजी ने बिक्री के लिए पेश किया कम कीमत का मोबाईल फोन