युवा शक्ति को राष्ट्र के लिए काम करने की जरूरत : रेखा आर्या

Youth power needs to work for the nation
छात्रों को संबोधित करते मंत्री रेखा आर्य।

देहरादून। Youth power needs to work for the nation कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनपद देहरादून स्थित सेलाकुई में डीपीएसजी देहरादून स्कूल द्वारा आयोजित उत्तराखंड युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उच्च विचार रखते हुए उस पर काम करनें की जरूरत है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के नेतृत्व में युवाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है ऐसे में हमें उस मार्ग पर चलने की जरूरत है। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की कहा कि नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोध होता है।

साथ ही कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रही है आज खिलाड़ियों को जो सम्मान मिल रहा है वह पूर्व में नहीं मिलता था लेकिन वर्तमान में वह सम्मान उन्हें मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बच्चों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक व सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

मंत्री रेखा आर्य ने खेल एवं युवा कल्याण से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की
किसानों को उनके चयनित स्थानों पर ही क्रय केन्द्र उपलब्ध कराये जाएंगे : रेखा आर्या
खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ