चुनाव में प्रत्याशियों को शराब सप्लाई करने जा रहा युवक गिरफ्तार

Youth arrested for supplying liquor to candidates in election
शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी।
Youth arrested for supplying liquor to candidates in election

देहरादून। Youth arrested for supplying liquor to candidates in election पुलिस ने चुनाव में प्रत्याशियों को शराब सप्लाई करने जा रहे युवक को दस पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बीती रात पुलिस टीम नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर गुडरिच तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी।

इस दौरान एक स्विफ्ट कार छोटूवाला बरौटीवाला की ओर से आती दिखाई दी। गुडरिच चैक पर पुलिस देख कर कार चालक वापस भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने वाहन को घेर लिया। कार की चेकिंग करने पर रॉयल स्टैग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की दस पेटी बरामद हुई। इस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना परिचय मौहम्मद इरफान पुत्र यासीन निवासी ग्राम पौंटा रोड हरबर्टपुर के रूप में दिया। शराब की कीमत करीब 72000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का अपराधी है।

जो विकासनगर हरबर्टपुर मे ठेको से सस्ते दामो पर शराब खरीदकर वर्तमान निकाय चुनाव मे प्रत्याशियों तथा अन्य को मंहगे दामे में बेचने उनके घर तक जाता है।

जरा यह भी पढ़े