एक बार फिर UP पुलिस कलंकित ,जेल में बंद युवती कैसे हुई गर्भवती

repe
एक युवती के जेल में बंद होने के बावजूद प्रेग्नेंट हो जाने से उत्तर प्रदेश पुलिस व्यवस्था सवालों के घेरे में घिर गई है। घटना यूपी के जौनपुर की है, जहां युवती के पिता ने यह आरोप लगाया है। पिता ने न्यायालय में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर कहा कि तत्कालीन एसओ की शह पर पुलिस हिरासत में उनकी पुत्री के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया था।
सीजेएम प्रथम ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश मीरगंज पुलिस को दिया है लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।  मीरगंज थाना क्षेत्र में 30 अक्तूबर, 2015 को एक अधिवक्ता की हत्या के मामले में मृतक की पुत्री ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तत्कालीन एसओ ने एक नवंबर, 15 को मामले में एक युवती, उसकी बड़ी बहन और मां को हिरासत में लिया था।
up-police
पिता का आरोप है कि हिरासत में लेने के बाद हथियार बरामदगी के बहाने एसओ उसकी बेटी को रात 10 बजे के बाद उसके घर ले गए, जहां छह लोगों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। बाद में पूरे परिवार को जेल भेज दिया गया। युवती के गर्भवती होने का मामला अमर उजाला ने 10 जुलाई, 16 के अंक में प्रकाशित किया था। कारागार मंत्री बलबंत सिंह रामूबालिया ने जांच डीआईजी जेल को सौंपी थी। डीएम ने भी मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया था।