इस राज्य के 6 जवान हुये शहीद सुकमा नक्सली हमले में

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों में से बिहार राज्य के छह जवान भी शामिल हैं बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले शहीद जवानों के घर में कोहराम मचा हुआ है। इनमें वैशाली जिले भोजपुर के अभय मिश्र, के अभय कुमार, दानापुर के सौरभ कुमार, दरभंगा के नरेश यादव, अरवल के रंजीत यादव एंव रोहतास के रहने वाले के. के. पांडेय शामिल हैं। जब ये घ्टना उनके राज्य में पहुंची तो ये सुनते ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। वैशाली के जंदाहा प्रखंड के लोम गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अभय कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही मिली उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। अभय की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। नक्सली हमले में सीआरपीएफ के जवान अभय की छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 जवानों के साथ शहीद

हुए हैं।