अल्मोड़ा । चंडीगढ़ के पंचकुला में हुए च्वाई क्वांग डो मार्शल आर्ट में अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट को सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान अपर मुख्य सचिव हरियाणा आईएएस वीएस कुन्दू तथा अमेरिका के छठी डिग्री ब्लैक बेल्ट यूएसए मास्टर विक्रम सिंह थापा ने सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि गत 28 से 31 मार्च तक च्वाई क्वांग डो मार्शल आर्ट की नेशनल रेपफरी व टीचर्स ट्रेनिंग पंचकुला चंडीगढ़ में संपन्न हो गई है। इसमें उत्तराखंड से अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट व बेरिनाग से लोकेश पांडे ने प्रतिभाग किया था। इधर कोच यशपाल भट्ट के सम्मानित होने पर उत्तराखंड के कोच सुनील मिश्रा व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डाॅ. हरिशंकर गहतोड़ी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।