विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में भाग लेते लोग।

देहरादून । ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोशिएसन आॅफ इंडिया के द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को कानून के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई साथ ही जनता को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोशिएसन आपॅफ इंडिया के द्वारा बहुत बढ़िया कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाते रहना चाहिए, जिसमें आम जनता को भारतीय कानून के बारे में जानकारी दी जाये साथ ही लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाये। उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इमरान अहमद अंसारी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने कहा कि ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोशिएसन आपॅफ इंडिया के द्वारा इमरान अहमद के नेतृत्व में चलाई जा रही मुहिम वाकई काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि यह संस्था मानवाधिकारों के प्रति कितनी संवेदनशील एवं सक्रिय है। उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान अहमद को अपनी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इमरान अहमद अंसारी ने कहा कि उनकी संस्था पिछले काफी वर्षों से जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा कई जरूरतमंद एवं कानून के द्वारा भटके हुए लोगों का सही मार्गदर्शन कर उन्हें न्याय दिलवानें का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की ये मुहिम उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों के साथ ही देशभर में चलाई जा रही है, तथा आम लोगों को जागरूक करने व न्याय दिलवाने की संस्था की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद जरूरतमंद लोगों को कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के द्वारा कम्बल एवं भोजन सामग्री वितरित की गई।  इस अवसर पर राज्यमंत्री मौ. सुलेमान, पफईम सिद्दकी, एडवोकेट अतुल विद्यार्थी, एडवोकेट हसन मंसूर, अय्याज अहमद, सुनीता दीक्षित, सचिन चैधरी, सुमित धीमान, अनूप रस्तोगी, अश्वनी गंुसाई, तौपिफक खान, संदीप ठाकुर, शमां मलिक, प्रिया राजपूत, सुमाईला सिद्दीकी और तनवीर खान आदि लोग उपस्थित रहे।