एम्स में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया

Woman birth four children

Woman birth four children

ऋषिकेश। Woman birth four children ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उत्तरकाशी की महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि चारों बच्चे सुरक्षित हैं। एम्स ऋषिकेश के गाइनी डिपार्टमेंट में भर्ती उत्तरकाशी निवासी महिला ने आज चार बच्चों को जन्म दिया है।

महिला को उत्तरकाशी जिला अस्पताल से दून अस्पताल रेफर किया गया था। हाई रिस्क केस होने की वजह से महिला को बीते रविवार को एम्स रेफर किया गया था। गाइनी विभाग की डा. अनुपमा बहादुर के अनुसार महिला का हिमोग्लोबिन काफी कम था, टीएसएच 13 था।

लिहाजा ऐसी स्थिति में डिलीवरी में नवजात शिशु आईसीयू नीकु की आवश्यकता पड़ सकती थी। लिहाजा दून में यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे एम्स भेजा गया।

जहां अल्ट्रासाउंड के जरिए पता चला कि महिला के गर्भ में चार बच्चे हैं। लिहाजा महिला को तीन यूनिट रक्त चढ़ाया गया। साथ ही बच्चों के फेफड़ों की मैच्योरिटी के लिए महिला को इंजेक्शन लगाया गया।

इसके बाद ऑपरेशन से शनिवार दोपहर महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो लड़के व दो लड़कियां हैं। चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं। जिनका वजन क्रमशः 1.6 किग्रा., 1.5 किग्रा., 1.35 किग्रा. तथा 1.1 किग्रा. है।

खासबात यह है कि उन्हें वेंटीलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ी। हाई रिस्क केस होने की वजह से चिकित्सकों के दल में नवजात शिशु विभाग की विभागाध्यक्ष डा. श्रीपर्णा बासू व डा. पूनम व गाइनी विभाग की प्रमुख डा. जया चतुर्वेदी, डा. अनुपमा बहादुर व डा. राजलक्ष्मी मुंदरा शामिल थे।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत ने बताया कि एम्स नवजात शिशु मृत्युदर कम करने को लेकर गंभीर है। हम हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के मामलों को प्राथमिकता देते हैं। 

जरा इसे भी पढ़ें

एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
क्रूरता : पिता ने तीन महीने के बेटे के सिर में मारी गोली
जमीन, संपत्ति कब्जाने वालों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट , होगी सख्त कार्रवाई