अहमदाबाद में रहने वाले हाशिम कुरैशी की बेटी हनेजा कुरैशी ने वकालत की शिक्षा में 9 गोल्ड मेडल प्राप्त कर मिल्लत और देश के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की हैं. साथ ही माता-पिता का नाम पूरे देश में रोशन किया है.
अपनी सफलता के बारें में बताते हुए हनेजा कहती हैं कि विशेष रूप से आज के समाज में एक अच्छे वकील की काफी जरूरत है और इस जरूरत को पूरा करने की हमारी कोशिश होगी. साथ ही साथ उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संदेश दिया कि वे भी अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वे भी इसी तरह की सफलता हासिल कर सकें और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें.
हनेजा के पिता हाशिम कहते हैं कि खासकर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों को एक अच्छे वकील की सख्त जरूरत है, लेकिन अनुभवी वकीलों की फीस इतनी महंगी होती है कि लोग न्याय से वंचित रह जाते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत की अदालतें न्याय देने के लिए हैं लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि ऐसे वकील जो माहिर होते हैं वे गरीब और आम आदमी के बजट में नहीं मिल पाते. लेकिन हमारी कोशिश होगी कि हमारे बच्चे ऐसे लोगों को आज के हालात में न्याय दिलवा सकें.