19 अप्रैल को WIC India में शुरू होगा साहित्य का महाकुंभ
सम्बित पात्रा, बिलाल सिद्दीकी व शौर्य डोवाल डीसीएलएफ में लेंगे हिस्सा
देहरादून । राजपुर रोड स्थित डब्ल्यूआईसी इंडिया ( WIC India ) में तीन दिवसीय ‘देहरादून कम्युनिटी लिट्रेचर फेस्टिवल 2018‘ के तीसरे संस्करण का शानदार आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक होगा। फेस्टिवल का आयोजन वल्र्ड इंटेग्रीटी सेंटर इंडिया देहरादून‘, ‘द वल्र्ड इंटेग्रीटी फाउंडेशन‘ व हार्वड क्लब आॅफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। डब्ल्यूआईसी इंडिया के पीआर हेड ज़बील मोहम्मद व डब्ल्यूआईसी इंडिया की हेड आॅफ प्रोग्राम्स एंड एक्सपीरियंसेस मनीषा डोगरा ने इस बात की जानकारी दी।
ज़बील मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि, 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में देशभर से कई लेखक व विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि, डीसीएलएफ के सेलीब्रिटी लेखकों में मीर शालेव, बिलाल सिद्दीकी, देवदत्त पटनायक, रविंदर सिंह व पिंकी आनंद सहित अन्य नाम शामिल है। इसके अलावा चर्चा सत्र के वक्ताओं में सम्बित पात्रा, शौर्य डोवाल, ऋषि सुरी, काज़ी निज़ामुद्दीन आदि नाम शामिल हैं।
ज़बील ने यह भी बताया कि, अन्य लेखकों व वक्ताओं में मोना वर्मा, रंजीत लाल, अरूण प्रताप, तान्या सैली, अनुपम त्रिवेदी, अबशर अब्बासी, रवि सिंह, रहमान अब्बास, डाॅ. सैफ महमूद, आलोक लाल, डाॅ. लाल बहादुर वर्मा, हर्ष डोभाल,, जैरी जाॅनसन, निष्ठा सत्यम, डाॅ. सैफ महमूद,, जाहनवी प्रसाद, स्टीफन आॅल्टर, गणेश सैली, लोकेश ओहरी, मंजरी प्रभु, नंदिथा कृष्णा, रोशन दलाल, जसकिरन चोपड़ा, जतिन प्रसाद, तेजस्वी यादव, सुदीप नागरकर, ज़िया उस सलाम, लेफ्टिनेंट जनरल कमल डावर, टीसीए राघवन सहित व अन्य कई नाम शामिल हैं।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
सचिवालय व विधानसभा में ई-गेट पास सिस्टम शुरू
-
भारतीय संस्कृति का दुनिया भर में हो रहा प्रसार
-
उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता : राज्यपाल
मनीषा डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस साल डीसीएलएफ की सबसे खास बात यह होगी कि ग्राफिक एरा, वेल्हम गल्र्स, हिमज्योति, दून गल्र्स सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि, थिंकिंग आॅन पेपर: यूथ एंड द सिग्निफिकेन्स आॅफ राइटिंग, लिट्रेचर बियाॅन्ड बाॅर्डर्स, द अनएन्डिंग चेस़: टैब्लाॅइड्स वर्सेज टैबलेट्स, दिल्ली दिवानो की: रिकाॅलिंग ग्रेट पोएट्स आॅफ दिल्ली, आइडिया आॅफ इंडिया: ट्रूथ आॅफ इंडपेन्डेंस एंड लेगसी आॅफ पार्टिशिन, थीम्स आॅफ लव: ट्रैसिंग एलजीबीटी इन लिट्रेचर, ‘लाॅ एंड लिट्रेचर‘, हिमालयाज एंड इंडियन लिट्रेचर, फ्यूजन आॅफ इमैजिनेशन: वूमेन राइटर्स इन इंडियन हिस्ट्री एंड लिट्रेचर व अन्य कई विषयों पर सत्र आयोजित होंगे।
WIC India के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन उपाध्याय ने डीसीएलएफ के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, देहरादून ऐतिहासिक, शैक्षणिक संस्थानों, महान लेखकों व विचारकों से भरा हुआ है, और डीसीएलएफ का उद्देश्य इन सभी लोगों के साथ-साथ देशभर के लेखकों, वक्ताओं व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को दूनवासियों से रूबरू करवाना है। जीटीएम, जेएसआर ग्रुप आॅफ होटल्स, तनेजा आॅप्टिकल्स, न्यू काॅर्प, रेडियो खुशी एफएम रेडियो, ग्रीन न्यूज, द डेली मिलाप, मान्या, एंबेसी आॅफ इजराइल इन इंडिया, यूएन वूमेन, एडमायर होन्डा, दून ज्वैलर्स व आयका पेन्ट्स, होटल मधुबन, तनेजा आॅप्टिकल एंड को, कोका कोला, इंगेज, इजराइल 70, रेडिएट के सहयोग से डीसीएलएफ 2018 का आयोजन किया जा रहा है।