नकल माफिया को मिट्टी में मिलाकर ही लेंगे दम : सीएम धामी

We will rest only after crushing counterfeit mafia to dust

देहरादून। We will rest only after crushing counterfeit mafia to dust यूकेएसएसएससी पेपरलीक को लेकर बुधवार को सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को भड़काने के लिए नकल जिहाद शुरू किया जा रहा है। उन सभी नकल माफियाओं और जिहादियों को बता देना चाहता हूं कि जब तक नकल माफिया को मिट्टी में नहीं मिला दिया जाता हम चौन से नहीं बैठेंगे।

बुधवार को भाजपा राज्य स्तरीय संगळठनात्मक कार्यशाला में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। जिसके चलते 25000 पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्तियां संपन्न हुई हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है।

सीएम धामी ने कहाकि वे लगातार भ्रष्टाचार पर भी कड़ा प्रहार कर रहे हैं। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीएम धामी ने कहाकि देवभूमि में कोई भी जिहादी रंग बिरंगी चादर डालकर हमारी जमीन को नहीं हड़प सकता। हमारी सरकार ने मदरसा बोर्ड को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। जिसका असर अगले वर्ष दिखाई देगा।

सीएम धामी ने ये बयान उत्तराखंड बीजेपी की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला आयोजन में दिये। जिसका शुभारंभ आज देहरादून में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य एजेंडा 2027 के मिशन हैट्रिक और बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करना है। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय भी शामिल हुए।

विभागों के बीच आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक : सीएम धामी
प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाए अधिकारी : सीएम धामी
हेली सेवा पुनः प्रारंभ होने से चारधाम यात्रा होगी सुगम : सीएम धामी