बागेश्वर । पानी के नल से सुबह सॉप निकलने लगे। जिससे तहसील रोड में अफरातफरी मच गई। धागे जैसे दो सॉप देख कर लोग हदप्रद हो गए। लेकिन बड़ा सॉप किसी तरह पानी की भरी बाल्टी से बाहर निकलकर भाग गया। कैचुवे आदि नलों से निकलना आम बात हो गई है। जिससे लोग गुस्से में हैं। उन्होंने पेयजल महकमों पर उपभोक्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। बारिश में गंदा पानी सप्लाई होना यहां आम बात है। लेकिन शुक्रवार की सुबह तहसील रोड में एक नल से सॉप निकलने लगे। वह काफी पतले थे। जिसे स्थानीय भाषा में धागा सॉप कहते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह के अनुसार यह सॉप काफी खतरनाक होता है। मनुष्य और जानवरों के नाखूने में घुसकर वार करता है। जिसके जहर से मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसे धागा सॉप कहते हैं। बबलू वर्मा ने बताया कि वे सुबह करीब पांच बजे नल से पानी भर रहे थे। नल से सॉप निकलने लगे।
वे पानी की बॉल्टी में आ गए। एक बड़ा सॉप वहां से भाग गया। लेकिन पतला वाला बॉल्टी में ही घूमने लगा। उन्होंने बताया कि वे बॉल्टी छोड़कर भाग गए। उपभोक्ता प्रेम कुमार, श्याम सिंह, पूरन चंद्र, फकीर राम, सरस्वती देवी ने बताया कि पानी में जिंदा कैचुवे भी निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान साफ पानी देने में नाकाम साबित हो रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने कहा कि पानी में सॉप नहीं हो सकता है। टंकियों की सफाई की गई है। ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिन लगातार डाला जा रहा है। इस प्रकरण की वे स्वयं जांच करेंगे। जखेड़ा पेयजल योजनाः तहसील रोड में जखेड़ा पेयजल योजना का पानी आता है। यह योजना करीब 80 के दशक में बनी है। पाइप लाइन जर्जर हालत में हैं। कई स्थानों पर पाइप लाइन रिस भी रही है। हेड में लगा फिल्टर भी पुराना बताया जा रहा है। बारिश होने से लोगों को गंदे पानी की सप्लाई होती है।