चीन के सबसे अमीर शख्स को उत्तराधिकारी की तलाश

पेइचिंग। चीन के सबसे अमीर व्यक्ति वांग जियानलिन 91.7 अरब डाॅलर (लगभग 6,19,229 करोड़ रूपये) के सम्पत्ति के मालिक को अपने उत्तराधिकारी की तलाश है जो उनके साम्राज्य को संभाल सके। जी हां आपने सही पढ़ा। दरअसल वांडा ग्रुप के मालिक वांग जियानलिन के बेटे ने उनके कारोबार को संभालने से इंकार कर दिया है उनका बेटा अपने पिता वांग जियानलिन के नक्शेकदम पर नहीं चलना चाहता। इसलिए अब वांग जियानलिन किसी ऐसे शख्स की तलाश में हैं जो इनके इस कारोबारी विरासत को संभाल सके। वांग ने घोषणा कर दी है कि अब वह प्रोफेशनल मैनजर्स में से किसी एक को अपनी विरासत सौंपेंगे।
हॉन्ग कॉन्ग साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक वांड ग्रुप के मालिक 62 वर्षीय वांग जियानलिन ने कहा कि मैने अपने बेटे से बिजनेस संभालने की थी लेकिन उसने कहा कि वह मेरे जैसी जिंदगी नहीं चीना चाहता, जैसे मैने जी है। अच्छा होगा कि मैं अपनी कम्पनी की बागडोर प्रोफेशनल मैनेजर्स के हाथो में सौंप दूं और खुद बोर्ड में बैठकर कम्पनी को काम करते देखूं। गौरतलब है कि डालियन वांडा की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। वांग ने प्रॉपर्टी डिवेलपर से स्टार्ट करते हुए मॉल्स, होटल्स एवं दुनिया की सबसे बड़ी मूवी सिनेमा चेन का समूह खड़ा कर दिया। डालियन वांडा ग्रुप के कई शॉपिंग मॉल्स, थीम पार्क, स्पोर्ट्स क्लब्स और 10000 सिनेमा हॉल्स हैं।