चलने के तरीके से जानिए पुरुष का स्वभाव कैसा है

Walking style
चलने के तरीके ( Walking style ) से जानिए पुरुष का स्वभाव कैसा है

महिलाओं के उठने-बैठने और बात करने का तरीका बहुत कुछ बयां करता है , ठीक उसी तरह पुरुषों की चाल ( Walking style ) भी उनके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताती है। एक शोध की माने तो पुरुषों की चाल बहुत हद तक उनके स्वभाव के बारे में जाहिर करती है शोध में कहा गया है कि जो पुरुष चलने के दौरान पैरों के साथ-साथ अपने हाथों को भी हिलाते हैं।

वह बहुत चालाक और जिंदादिल होते हैं। यह लोग जोशीले और उत्साहित तो होते ही हैं ,उमंग से भी भरे होते हैं। पैरों को जमीन पर दबाव देकर जो चलता है वह हिम्मती और जिद्दी स्वभाव का होता है। ऐसे पुरुष हमेशा अपनी ही बातों पर अड़े रहते हैं।

लंबे -लंबे कदम रखकर चलने वाले पुरुष

लंबे -लंबे कदम रखकर चलने वाले पुरुषों आत्मविश्वासी और साहसी होते हैं। इनमें हमेशा प्रतियोगिता की भावना होती है। कंधे आगे की ओर झुका कर चलने वाले पुरुष आलसी होते है पर जरूरत पड़ने पर मेहनत करने के लिए भी तैयार रहते हैं। हालांकि यह कोई भी काम करने में आलस महसूस करते हैं।

छोटे-छोटे कदम और धीरे चलने वाले पुरुष किसी भी बात में जल्दी परेशान हो जाते हैं। ऐसे लोगों की जिंदगी में परेशानियां भी कम नहीं होती धीमी चाल है। पैरों को घसीटकर चलने वाले पुरुष सहमे हुए और दुखी स्वभाव के होते हैं, जिनकी चाल  तेज होती है वह उत्साही और निरंतर आगे बढ़ने वाले होते हैं।

जरा इसे भी पढ़ें :