वाॅक फोर योगा कार्यक्रम का आयोजन

योग फोर योगा कार्यक्रम के तहत योग करते हुए।

देहरादून । ’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को बढ़ावा देने और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज प्रातः 7.00 बजे उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस बल द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स में वाॅक फोर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सभी के द्वारा पैदल वाॅक पुलिस लाईन रेसकोर्स से बन्नू स्कूल के चारों तरफ होते हुए वापस पुलिस लाईन स्टेडियम में समाप्त की गयी।’ ’इसके पश्चात मां योगा आश्रम, तपोवन, ऋषिकेश के योगी अम्रतराज द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।

उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु एक अग्रणीय पहल की गयी है। सन्देश दिया कि वर्तमान जीवन शैली में योग का क्या महत्व है।’ ’मुख्य रूप से शामिल रहे डी.जी.पी. एम.ए.गणपति, ए.डी.जी.(प्रशासन) अशोक कुमार, आई.जी. संजय गुंज्याल, आई.जी. दीपम सेठ, आई.जी. इन्ट ए.पी. अंशुमानएस.एस.पी. देहरादून निवेदिता कुकरेती व अन्य पुलिस अधिकारीगण।’’ आयुष विभाग से अपर निदेशक डा. पी.डी. चमोली, डा. वाई. एस. रावत, डा. एस.एस. कैन्त्यूरा, ’पतंजली हरिद्वार से महिला राज्य प्रभारी सीमा जोहर, पूर्व राज्य प्रभारी हरीश जोहर, जिला प्रभारी, देहरादून मुन्नी वैष्णव एवं योग शिक्षक कमलेश व  भोला जी थे।