प्रसिद्ध कलाकार विशाल कृष्णा मिश्रा ने कथक की शानदार प्रस्तुति दी

Vishal Krishna Mishra
कथक की प्रस्तुति देते कलाकार।
Vishal Krishna Mishra ने कथक की शानदार प्रस्तुति दी

देहरादून। स्पिक मेके देहरादून की ओर से कथक कार्यक्रम आयोजित हुआ। केवी ओएफडी व केवी ओएलएफ स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बनारस घराने के प्रसिद्ध कलाकार Vishal Krishna Mishra ने कथक की शानदार प्रस्तुति दी। उनके साथ आनंद मिश्रा ने तबले पर, शक्ति मिश्रा ने गायन (वोकल) व यार मोहम्मद ने सितार पर संगत देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।

इससे पहले विशाल कृष्णा मिश्रा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेन्ट टाउन, दून गल्र्स स्कूल, केवी आइटीबीपी व हिल्टन स्कूल में भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुति दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को कथक की बारीकियां भी सीखायी। सभी छात्र छात्राएं कार्यक्रम में काफी उत्साहित नजर आए।

Vishal Krishna Mishra बनारस घराने से ग्यारहवीं पीढ़ी के कथक कलाकार

विशाल कृष्णा मिश्रा बनारस घराने से ग्यारहवीं पीढ़ी के कथक कलाकार हैं। वे कथक के नामचीन व प्रख्यात कलाकार पं. मोहन कृष्णा के पुत्र व ‘कथक रानी‘ का खिताब प्राप्त करने वाली डा. सीतारा देवी के पोते हैं। वीके मिश्रा को संगीत नाटक अकादमी (लखनऊ), बुद्ध महोत्सव सारनाथ, श्रृंगार मणि अवाॅर्ड, पंडित बिरजू महाराज संगीत समृद्धि सम्मान जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।




प्रतिष्ठित कलाकार होने के साथ-साथ विशाल कृष्णा भारत सहित विदेशों में छात्रों को भी नृत्य सीखाते हैं। उन्होंने कानपुर, इलाहाबाद, बांग्लादेश, उज्जैन, चंडीगढ़, इटावा, गोरखपुर, हरिद्वार, और अन्य कई राज्यों व शहरों में प्रदर्शन किया हैं। वीके मिश्रा ने महामृत्युंजय समारोह, दुर्गा टैंपल, विंध्य महोत्सव, गोरखपुर के मगहर महोत्सव जैसे विभित्र समरोह में भी हिस्सा लिया हैं। इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स, छात्र-छात्राए व अन्य लोग उपस्थित रहें।

जरा इसे भी पढ़ें :