Vicious who cheated women arrested
हरिद्वार। Vicious who cheated women arrested नौकरी लगाने के नाम पर महिलाओं से जेवरात ठगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से ठगे गये लाखों के जेवरात व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 20 व 21 जुलाई को थाना सिड़कुल में दो अलग-अलग महिलाओं ने तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा कंपनी में इंटरव्यू के नाम पर उनके सोने के कान के कुंडल को कंपनी में ले जाना प्रतिबंधित होने की बात कही गयी व जेवर उतरवाकर अपने पास सुरक्षित रखने की बात कह कर जेवर लेकर फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक सूचना के बाद थाना क्षेत्र केबिन केयर तिराहे के पास से घटना करने वाले आरोपी राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से ठगे गये जेवरात व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जरा इसे भी पढ़े
अरबों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
कस्टम और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
साइबर धोखाधड़ी का सरगना दिल्ली से गिरफ्तार