अपने हरी सब्जियों के डंठल से बनाये स्वादिष्ट सूप Soup of Green vegetables stalk

sup

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो सब्जियों का डंठल (Green vegetables stalk) फेंक देते हैं तो अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि डंठल से चटपटा सूप (Delicious soup) बनाया जा सकता है।

एक नजर on Soup of Green vegetables stalk

रेसिपी : इंडियन
कितने लोगों के लिए : दो से पांच
समय : सिर्फ 15 से 20 मिनट

जरा इसे भी पढ़ें : इस मौसम में रहना है कूल तो खाये ये चीज!

आवश्यक सामग्री (Material for soup)

नींबू का रस
एक कप सब्जियां
एक छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
एक कप सब्जियों के डंठल
स्वादानुसार नमक

जरा इसे भी पढ़ें : सहजन का लजीज अचार

विधि (How to make Delicious soup)

सबसे पहले तो आप सब्जियों के डंठलों को अच्छी तरह से धोकर छील लें फिर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें। हल्की आंच पर एक बरतन में दो कप पानी डालकर डंठल एंव सब्जियां डालकर अच्छी तरह उबाल लें| इसमें 15 मिनट लगेंगे फिर छानकर बाउल में डाल लें काली मिर्च, नमक एंव नींबू के रस डालकर मिलाकर गर्मा गर्म सूप को मजे से पीयें।

जरा इसे भी पढ़ें : इस तरह से बनाये मटर खीर