आयुष विभाग व आयुष मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने को लेकर समीक्षा बैठक

Vacant posts in Ayush Medical Colleges
आयुष मंत्री हरक सिंह रावत समीक्षा बैठक लेते हुए।

Vacant posts in Ayush Medical Colleges

देहरादून। Vacant posts in Ayush Medical Colleges आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ आयुष विभाग तथा आयुष मेडिकल कालेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं के बारे में समीक्षा बैठक ली।

मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक तथा इनसे सम्बन्धित मेडिकल कालेजो में रिक्त पडे सभी चतुर्थ श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी के जरूरी पदों को आउट सोर्सिग के माध्यम से तेजी से भरे जाये।

इसके लिए उन्होने होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक के निदेशकों के साथ ही सम्बन्धित मेडिकल कालेजों के कुलपति को पदों को भरने हेतु अधिकृत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दौरान किये गये अनुकरणीय कार्यो के लिए होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सको और कर्मचारियों को भी एैलोपैथिक कार्मिको की भाॅति 11 हजार रूपये का पारितोष प्रदान किया जाये।

डीएसीपी के संदर्भ में भी सकारात्मक पहल की गई

इस दौरान केन्द्र एवं राज्य में एैलोपैथिक चिकित्सकों की भाॅति आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी 4, 9, 13 एवं 20 वर्ष की सेवाओं पर डायानामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोमोशन (डीएसीपी) के संदर्भ में भी सकारात्मक पहल की गई।

मंत्री ने राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज पिरान कलियर के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्तावित धनराशि को जारी करने के लिए अग्रिम व यथोचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये तथा मोहनपुर हरिद्वार एवं राजभवन में संचालित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों में पदों के सृजन हेतु होमवर्क करने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर सचिव डी सैन्थिल पाण्डियन, उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि. के कुलपति प्रो0 डाॅ0 एस. के. जोशी, कुल सचिव एस.के चौबे, निदेशक आयुर्वेदिक, डाॅ. एम.पी सिंह व निदेशक होम्योपैथिक डाॅ. ए बी भटट, उप निदेशक डाॅ. कमलजीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

सिटीजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन किया जाए : मुख्यमंत्री
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में 25 महिलाओं को वूमेन प्राइड अवार्ड से किया सम्मानित
पंजाबी समुदाय को सरकार में जगह न देने पर जताई नाराजगी