Uttarakhand STF arrested two vicious cyber thugs
देहरादून। Uttarakhand STF arrested two vicious cyber thugs उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा कर शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि कुछ समय पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें रुडकी हरिद्वार निवासी एक पीडित द्वारा इन्वेस्टमेन्ट से सम्बन्धित जानकारी हेतू गूगल पर सर्च किया तो गूगल पर फेसबुक का एक पेज जो जूदह मुराज़ीक के नाम से था जिस पर टाइम्स नाउ चैनल पर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का एक वीडियो चल रहा था जिसमें 21 हजार इन्वेस्ट करने पर सात दिनो मे 6 लाख 50 हजार रुपए देने का वादा किया गया था।
इस पर विश्वास करके शिकायत कर्ता द्वारा उक्त फेसबुक पर दिये गये लिंक के माध्यम से लिंक क्रिप्टस प्रोमार्केटस.कॉम पर रजिस्ट्रेशन किया गया जिसके पश्चात साइबर अपराधियों द्वारा सक्रिय होकर शिकायतकर्ता को फोन कर स्वयं को करैप्टोप्रोमार्केटस से एकाउंट मैनेजर आदि बताते हुये पूर्ण विश्वास में लेकर शिकायत कर्ता से निवेश करवाकर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर बीती 7 मई से बीती 29 मई तक विभिन्न बैंक खातों में रुपये जमा कराकर 66 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की गयी।
उक्त शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा दर्ज किया गया व साथ ही विवेचना निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून के सुपुर्द कर उक्त मुकदमे के जल्द से जल्द खुलासे गेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसएसपी एसटीएफ ने आगे बताया कि साइबर क्राइम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों, बैंक खातों, व्हाट्सएप व मैसेंजर चैट्स एवं संबंधित डिजिटल माध्यमों की जानकारी हेतु बैंकों, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, डोमेन होस्टिंग कंपनियों एवं मेटा कंपनी से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया।
घटना के मास्टमाइण्ड अभियुक्तों को चिन्हित कर अभियुक्तों के विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें दी गयी तथा पुलिस टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण व साक्ष्य संकलन कर कड़ी मशक्कत के बाद घटना के मास्टरमाइण्ड 02 शातिर अभियुक्तों 1.नितिन गौर (उम्र34) पुत्र शीतल प्रसाद गौर निवासी-मकान नम्बर-26, गली नम्बर-8, सदरपुर, सैक्टर-45 नोएडा, व 2.निक्कू बाबू(उम्र29)पुत्र कैलाश बाबू निवासी-मकान नम्बर-465, गली नम्बर-15, सदरपुर सैक्टर-45 नोएडा,को नोएडा से गिरफ्तार किया।
जिनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त एक टैब व सिम कार्ड, चार मोबाइल फोन व सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड,छ: अतिरिक्त सिम कार्ड,बारह ए.टी.एम./डेबिट कार्ड,एक मैट्रो कार्ड,दो पैन ड्राइव,दो मोहर एन.जी. ट्रेडर्स,छ:चैक बुक,पांच एम.पी.ओ.एस. मशीन,पांच क्यू.आर.कोड साउंड बाक्स, चौदह क्यू.आर. स्कैनर बरामद हुये।
जरा इसे भी पढ़े
साइबर ठगों ने उड़ाई लाखों की रकम
खाताधारक के खाते से साइबर ठग ने हजारों की नकदी उड़ाई
एसटीएफ ने दबोचा इंटरनेशनल साइबर ठग












