एक दिवसीय बीमा/बैंकिग कार्यशाला का आयोजन किया गया

Uttarakhand Rural Development Department

Uttarakhand Rural Development Department

देहरादून। उत्तराखंण्ड ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंण्ड ( Uttarakhand Rural Development Department ) शासन द्वारा संचालित उत्तराखंण्ड पवऱ्तीय आजीविका संवर्धन कम्पनी उपासक ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपद देहारादून के विकासखंण्ड चकराता स्थान विनसौन में एक दिवसीय बीमा/बैंकिग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विभिन्न विभागो कृषि बीमा कंम्पनी एंव स्थानीय स्तर पर पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबन्धक एवं संम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के द्वारा बैकिंग उत्पाद एवं पशु बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।

Uttarakhand Rural Development Department

उक्त कार्यशाला में परियोजना अन्र्तगत गठित प्रगति आजीविका स्वायत सहकारिता एवं यमुना आजीविका स्वायत सहकारिता जाडी के लगभग हजारो किसानो ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। उक्त कार्यशाला में उपासक मुख्यालय से राम स्वरूप गोदियाल, बैकिंग सलाहकार अजय तिवारी ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक ने विभिन्न विभागो से आये अधिकारियों का स्वागत किया।

विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी

परियोजना क्षेत्र से आये लाभार्थियो को संचालित विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला मे सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती रजनी झिंल्डयाल ने विभाग की योजनाओ की जानकारी लाभार्थियो को दी।

कृषि बीमा कम्पनी के अजय चैहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा पर विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम मे पशुचिकित्साधिकारी डा0 हेमन्त मेहरा ने पशु बीमा से सम्बन्धित जानकारी दी। तत्पश्चात तकनीकी संस्था हार्क के आजीविका समन्वयक गजेन्द्र सिह नेगी ने लाभार्थियो को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान अतिरिक्त प्रगति आजीविका के अध्यक्षा श्रीमती झिंगरी देवी एवं सचिव राम सिह रावत, रतन सिंह चैहान, पूर्व प्रधान सबलसिह स्याणा, भूपसिह चैहान विजेन्द्र सिह, कु0 शीला चैहान पिंकी चैहान, स्याम सिंह, धर्मबीर सिंह, जयाडा प्रबीन सिंह चैहान, शूरबीर सिंह चैहान, शोभा राम, सुनील पांण्डे, नारायण सिंह कार्यशाला में उपस्थिति रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

कांग्रेस के नेता सुधर जाएं : प्रीतम
बसपा में शामिल होंगे चैम्पियन!
विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन उत्तराखंड पर कलंक