उत्तराखंड पुलिस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 60 पद रिक्त

Uttarakhand Police
Uttarakhand Police में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 60 पद पड़े हैं रिक्त

देहरादून। Uttarakhand Police में निचले से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों कर्मचारियों के पद रिक्त है। अपर पुलिस अधीक्षक व उससे उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों के ही 60 पद रिक्त है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने पुलिस मुख्यालय से उत्तराखंड पुलिस में सृजित कुल पदों, कार्यरत व रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) एन0एस0 नपलच्याल द्वारा अपने पत्रांक 754 से सूचना उपलब्ध करायी है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड में श्रेणी क के पुलिस अधिकारियों (आई.पी.एस.) के 73 पद है जिसमें वर्तमान में केवल 54 आई.पी.एस. ही कार्यरत है।

इसके अतिरिक्त श्रेणी ख के पुलिस अधिकारियों के 143 स्वीकृत पद है जिसमें केवल 95 अधिकारी ही कार्यरत है। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी-1 के 9 पदों पर ही सभी अधिकारी कार्यरत है जब कि अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी के सभी 4 पद रिक्त है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी 2 के 19 पदों में से 16 तथा पुलिस उपाधीक्षकों के 111 पदों में से केवल 70 पर ही अधिकारी कार्यरत है, इनके 41 पद रिक्त है।

पुलिस सब इंस्पैक्टर के अतिरिक्त सभी पदों की रिक्तियां हैं

श्रेणी ग के Uttarakhand Police में कुल 25598 सृजित पद है जिसमें से 24021 पर ही कर्मचारी कार्यरत है जबकि 1577 पद रिक्त है। इसमें पुलिस सब इंस्पैक्टर के अतिरिक्त सभी पदों की रिक्तियां हैं। बडे़ थानो के प्रभारी बनाये जाने योग्य निरीक्षकों के 207 पदों में से केवल 169 पर ही अधिकारी कार्यरत है। इनके 38 पद रिक्त है। यातायात को नियंत्रण करने को जिम्मेदार यातायात निरीक्षकों के 21 पदों में से केवल 8 पर ही अधिकारी कार्यरत है। 13 पद रिक्त है।

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार श्रेणी घ के कुल 1668 पदों में से 1325 पर ही कर्मचारी कार्यरत है शेष 344 पद रिक्त है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार कुल 547 पदों पर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें 246 श्रेणी ग तथा 301 श्रेणी घ के पदों पर कार्यरत है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना से स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड पुलिस में कुल सृजित पदों 27482 की तुलना में 25495 कर्मचारी कार्यरत है जिसमें 7.32 प्रतिशत कुल 1987 पद रिक्त है।




इनमें से 547 पदों पर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत है। सर्वाधिक 33.56 प्रतिशत पद श्रेणी ख के अधिकारियों के रिक्त है जबकि 26 प्रतिशत पद श्रेणी क के अधिकारियों के रिक्त है। श्रेणी ग के कुल कर्मचारियों के तो 6.16 प्रतिशत पद रिक्त है लेकिन इनमें शामिल ट्रेफिक इंस्पैक्टरों के 62 प्रतिशत इंस्पैक्टरों के 16.66 प्रतिशत पद रिक्त है। श्रेणी घ के कर्मचारियों के 20.56 प्रतिशत पर रिक्त है।

जरा इसे भी पढ़ें :