Uttarakhand is the most suitable place for tourism
नयार वैली में सम्पन्न प्रथम साहसिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को दी बधाई
देहरादून। Uttarakhand is the most suitable place for tourism पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड देश में सबसे उपयुक्त और महत्त्वपूर्ण स्थान है। सरकार का प्रयास है कि यहां वर्ष भर पर्यटन गतिविधियों को संचालित किया जाए।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ( Satpal Maharaj ) ने बिलखेत (सतपुली) पौड़ी गढ़वाल स्थित नयार वैली में 4 दिनों से चल रहे प्रथम साहसिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं।
उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है। हमारा प्रयास है कि हम पर्यटन की अन्य गतिविधियों के अलावा यहाँ पर वर्ष भर साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को संचालित कर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा सकें।
सतपाल महाराज ने नयार घाटी में मुख्यमंत्री द्वारा पैराग्लाइडिंग एकेडमी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जहाँ एक ओर साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जुड़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होने कहा कि सतपुली और खैरा सैण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे।
वर्षभर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाए : Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उनका शुरू से ही प्रयास रहा है कि प्रदेश के साथ-साथ नयार घाटी में लगातार साहसिक पर्यटन गतिविधियों का संचालन कर स्थानीय लोगों को वर्षभर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाए।
इसी सोच को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही में सतपुली में पर्यटक आवास गृह की आधारशिला भी रखी गई।उन्होने कहा कि प्रथम नयार वैली साहसिक खेल महोत्सव के आयोजन के बाद हम निश्चित रूप से अपने उद्देश्य में सफल होते दिखाई दे रहे हैं।
श्री महाराज ( Satpal Maharaj ) ने कहा कि राफ्टिंग, क्याकिंग और पैराग्लाइडिंग आदि साहसिक खेलों के लिए राज्य का पर्यटन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। प्रदेश में नए-नए पर्यटक स्थलों को तलाश कर उनका सुनियोजित विकास किए जाने की दिशा में लगातार प्रयास चल रहा है। कोविड के चलते पर्यटन क्षेत्र में उत्पन्न हुए अवरोध को हमने अवसर में बलने काम किया है। स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने किया दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ
हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर अब चुकाना होगा टोल टैक्स
आम जनता के लिए खुला जानकी सेतु