अस्पताल के अनुबंध के खिलाफ यूकेडी ने मांगा समर्थन

UKD seeks support against hospital contract
अस्पताल के अनुबंध के खिलाफ यूकेडी को समर्थन पत्र देते हुए।

UKD seeks support against hospital contract

देहरादून। UKD seeks support against hospital contract सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर पिछले 26 दिन से आंदोलन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल ने पहल करते हुए डोईवाला के सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं से आंदोलन के लिए समर्थन मांगा है। गौरतलब है कि संजय डोभाल पिछले 9 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जल त्याग करने के बाद उनको काफी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं उत्पन्न हो गई हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र रावत सहित पूर्व कांग्रेस विधायक हीरा सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल सहित तमाम जिला तथा क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों को भी पत्र लिखकर समर्थन मांगा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल का उच्चीकरण निरस्त करके और इसे हिमालयन अस्पताल के हाथों सौंपने में भले ही भाजपा-कांग्रेस ने गलतियां की हैं लेकिन उन्हें अब अपनी गलती को सुधारना चाहिए। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के फुरकान अहमद, किसान सभा के प्रदेश प्रवक्ता जाहिद अंजुम सहित भारतीय किसान यूनियन के विभिन्न गुट और लोक हितकारी परिषद आदि सामाजिक संस्थाएं पहले ही अपना समर्थन दे चुकी हैं।

आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया है

यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि तमाम बस ट्रक टैक्सी और टेंपो यूनियन आदि से भी समर्थन मांगा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर 90 वर्षीय बुजुर्ग गिरधारी लाल नैथानी ने जल्दी ही देहरादून के विधानसभा भवन के आगे आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

नैथानी कुछ दिन पहले भी आमरण अनशन के बाद डोईवाला परिसर मे स्थित आंदोलन स्थल से पुलिस प्रशासन के द्वारा फोर्स फीडिंग के लिए अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं। अस्पताल से छुट्टी के बाद वह फिर से अनशन की तैयारियों में जुट गए हैं। इधर पोस्टकार्ड अभियान काफी चर्चाओं में है।

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं ने बताया कि प्रधानमंत्री के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड भेजकर अनुबंध की खामियों से अवगत कराया जाएगा और उनसे भी अनुबंध निरस्त कराने की मांग की जाएगी।

धरने में आज अवतार सिंह बिष्ट, दीप नारायण पांडे, गुलबर अली, चंपा देवी, राधा देवी, रामेश्वर पांडे, मीना नौटियाल, रमेश तोपवाल, हर्ष रावत, रमेश उनियाल, संजय बहुगुणा, एनडी सेमवाल, रमा देवी आदि कार्यकर्ता तथा आम लोग उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री धामी ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण
बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा, जेपी नड्डा ने रोड शो से भरी चुनावी हुंकार
ओमप्रकाश मुख्य स्थानिक आयुक्त पद से हटाए गए