UKD paid tribute to the martyrs
मुख्यमंत्री के भाषणों का किया विरोध
देहरादून। UKD paid tribute to the martyrs उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है। राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को दोहन का आड़ा बना कर रख दिया है।
शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री अपने सरकार का गुणगान करते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यूकेडी नेताओं की और से नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के भाषणों का विरोध किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने कहा आज शहीदों की आत्मा रो रही होगी कि हमने कैसा उत्तराखण्ड मांगा था ये कैसा उत्तराखण्ड बन कर रह गया है।
केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान ने कहा कि जिस राज्य की परिकल्पना की गई थी, आज 25 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। आज भी मसूरी शहीद स्थल पर दमनकारी नीति स्पष्ट तौर पर दिखाई दी। राज्य के मूल निवासियों को शहीद स्थल पर जाने से रोकना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। सरकार कहीं ना कहीं डरी हुई है, मसूरी जाने वालों में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी देवचंद उत्तराखंडी, केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, युवा अध्यक्ष आशीष नेगी, अंशुमन बिष्ट, संदीप बिष्ट व मसूरी नगर अध्यक्ष नितेश उनियाल आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
आउटसोर्स कर्मचारियों की सवेतन उपनल से तैनाती करें सरकार : UKD
आपदा से राहत को 10 हजार करोड़ जारी करे केंद्र : यूकेडी
गैरसैंण: स्थायी राजधानी का कभी न समाप्त होने वाला मुद्दा