उक्रांद के साथ लोगों ने किया तटबंध के लिए श्रमदान

UKD did Shramdaan for embankment
तटबंध निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए।

UKD did Shramdaan for embankment

देहरादून। UKD did Shramdaan for embankment उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में केशवपुरी के निवासियों ने तटबंध के निर्माण के लिए श्रमदान किया। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय निवासियों ने सौंग नदी तक मानव श्रृंखला बनाई तथा तटबंध के लिए पत्थर इकट्ठा किए।

यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने स्थानीय निवासियों की मेहनत और जोश के लिए शाबाशी दी और कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल तन मन धन से स्थानीय निवासियों के साथ है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि सामूहिक सहभागिता से असंभव काम भी संभव हो जाते हैं।

महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकुंतला काला बेंजोला तथा सुनीता शर्मा ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। यूकेडी नेत्री सविता श्रीवास्तव ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता के बल पर ही भविष्य में नशा मुक्ति और शिक्षा के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

इस मौके पर केशवपुरी के रणजीत रावत, अखिलेश, मनोज साहनी, सचिन, मालती आदि सहित सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने बढचढकर श्रमदान अभियान मे भागीदारी की।

जरा इसे भी पढ़े

तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर गलत दस्तावेज पेश करने पर चिन्हिकरण नहीं किया जाएगा
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मना
मानवाधिकार संगठन ने मेडिकल किट वितरित की