यूकेडी ने सीएयू मुख्यालय पर किया प्रदर्शन और तालाबंदी

UKD demonstrated and lockout at CAU headquarters
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यालय पर प्रदर्शन करते यूकेडी कार्यकर्ता।

UKD demonstrated and lockout at CAU headquarters

देहरादून। UKD demonstrated and lockout at CAU headquarters क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) में व्याप्त भ्रष्टाचार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों और वहां के खिलाड़ियों की उपेक्षा करने, वहां एक भी क्रिकेट शिविर आयोजित ना करने और दूसरे प्रदेश से खिलाड़ियों को लाकर उत्तराखंड की टीम से खिलाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों से जवाब तलब किया।

एसोशियेशन के मुख्यालय पर तालाबंदी करने के बाद दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की कि यौन शोषण के आरोपित नरेंद्र शाह की जमानत को हाईकोर्ट मे चुनौती दी जाए और उसके साथ ही मामले को दबाने वाले अन्य पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाए।

यूकेडी के केंद्रीय श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने कहा सीएयू के तमाम वित्तीय भ्रष्टाचार की भी जांच होनी चाहिए। यूकेडी महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने आरोप लगाया कि क्रिकेट छात्राओं के यौन शोषण मे नरेंद्र शाह के साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी भी शामिल हैं।

उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन (यूएसएफ) के संयोजक सोमेश बुड़ाकोटी ने कहा कि क्रिकेट एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राज्य के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है और राज्य के कई प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हो रही है।

यूकेडी नेता कैप्टन सीएम गड़िया ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य के क्रिकेटरों की उपेक्षा और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा और राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को उनका हक दिलाएगा।

इस अवसर पर पर यूकेडी नेत्री उत्तरा पंत बहुगुणा, सरोज रावत, सुनील ध्यानी, कैप्टन (से.नि.) सीएम गड़िया, राजेन्द्र पंत, सुरेन्द्र सिंह चौहान,प्रमोद काला, राजेन्द्र गुसाईं, संजय तितोरिया, लूशुन टोडरिया, राजेन्द्र पंत, गौरव तिवारी, मीना थपलियाल,सरोज रावत, संजय डोभाल, राधेश्याम, मंजू रावत, रामेश्वरी नौटियाल, नैना लखेड़ा, ज्योति, लक्ष्मी पंवार, गीता शाह, यशोधरा नेगी आदि शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़े

उक्रांद ने फूंका मेयर का पुतला, मुकदमे की मांग
आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप पांच साल में दस गुणा बढ़ गयी मेयर गामा की संपत्ति
पूर्व कर्नल सहित कई सैन्य अफसर यूकेडी में शामिल हुए