उद्धव ठाकरे ने संघ कि क्यों की तारीफ, जानिए

संघ की शिक्षा सर्वोत्तम: उद्धव ठाकरे

मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि संघ की शिक्षा सर्वोत्तम है।  उन्होंने रक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संघ की शिक्षा के नाम पर भारतीय सेना के शौर्य को कम करने का प्रयास न करें। गोवा में शिवसेना की सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें गोवा आने में देर हुई । उनसे कहा गया कि आसमान में बादल छाए हैं। उद्धव ने कहा कि यहां आने पर उन्हें पता लगा कि यहां राजनीतिक बादल भी छाए हुए हैं, किसी भी तरह कुछ स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने कहा कि शिवसैनिक यहां हर जिले में शाखा खोलें व मुंबई के जैसे यहां भी शिवसेना आम जनता के लिए जमीनी स्तर पर काम करेगी। श्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह खुद यहां की शाखाओं में आएंगे। इसी तरह उद्धव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा को मित्र नहीं दिखते हैं। भाजपा की नीति है कि वह अपने सहयोगियों के साथ जरूरत रहने पर मित्र व जरुरत न रहने पर शत्रुवत व्यवहार करती है। श्री उद्धव ने यहां कहा कि मराठी उनकी माता है तो कोकणी उनकी मौसी है , इसलिए उन्हें गोवा की जनता से लगाव है । उन्होंने कहा कि वह पर्यटक के रूप में गोवा में नहीं आए हैं , वह गोवा का विकास करने के लिए आए हैं और गोवा का पूर्ण विकास करने वाले हैं।