कराची । कराची के लंदी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
पाकिस्तानी समाचारपत्र डाॅन के मुताबिक मुल्तान से आने वाली जकारिया एक्सप्रेस लाहौर से आने वाली पफरीद एक्सप्रेस से जा टकराई। दुर्छटना के वक्त पफरीद एक्सप्रेस खड़ी थी और जकारिया एक्सप्रेस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। सिंध के मुख्यमंत्री के सलाहकार सईद गनी ने बताया कि यह हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ। रेलवे अधिकारियों ने भूल से जकारिया एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल दे दी और वह जकारिया एक्सप्रेस से जा टकराई। हादसे के समय दोनों ट्रेनों में करीब हजार लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। घायलों का इलाज जिन्ना पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सेंटर में चल रहा है।