आॅल्टो कार खाई में गिरने से दो की मौत

पिथौरागढ़, । अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर तहसील गणाई गंगोली के पास एक आॅल्टो कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से खाई से बाहर निकालकर अल्मोड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सेराघाट नैनी मार्ग पर हुआ। दोनों शवों का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बतादें कि आज प्रातः आॅल्टो कार सवारी लेकर सेराघाट से नैनी जा रही थी कि इसी बीच चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार धानगांव के पास 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

खाई में कार के गिरते ही परखच्चे उड़ गए जिससे कार में सवार गणेश दत्त भट्ट 55 पुत्र अम्बा दत्त भट्ट निवासी सैला भाटकोट सेराघाट और शेखर चंद्र भट्ट 35 पुत्र मोहन भट्ट निवासी सल्याणी तहसील गणाई गनगोली जिला पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों में भैसियाछाना में तैनात एएनएम रेवती दुर्गापाल, कार चालक दिनेश भट्ट निवासी बड़वाटाना और रेवती देवी पत्नी पीतांबर पांडेय निवासी भातकोट को निकट के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात देखते अल्मोड़ा भेज दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों तथा घायलों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।