ट्रंप ने अश्लील टिप्पणियों के लिए माफी मांगी

दिल्ली। अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने महिलाओं के बारे में अपनी अश्लील टिप्पणियों के लिए मापफी मांगी है। हाल ही में सामने आए वर्ष 2005 के एक वीडियो में ट्रंप कह रहे हैं, अगर आप एक स्टार हैं तो आप औरतों के साथ श्कुछ भी कर सकते हैं, जैसे, और औरतों के लिए दूसरी इसी तरह की टिप्पणियां करते डोनल्ड ट्रंप का एक वीडियो सामने आया है, जिसने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नई मुश्किल खाड़ी  कर दी हैं।
वाशिंगटन पोस्ट अख़बार  की वेबसाइट पर जारी वीडियो में ट्रंप टीवी होस्ट बिली बुश से कहते सुनाई दे रहे हैं, जब आप स्टार होते हैं तो आप किसी भी महिला के साथ कुछ भी कर सकते हैं। वीडियो में ट्रंप कह रहे हैं कि वो किस तरह एक शादीशुदा महिला का पीछा कर रहे थे. और उन्होंने उसके लिए बहुत कोशिश की। वीडियो में वो श्शादीशुदा महिला के साथ सेक्स की इच्छा, औरतों को छूने और किस करने जैसी बात करते सुने जा सकते हैं। वीडियो के लीक होने के बाद ट्रंप ने बयान जारी कर कहा कि यह बातचीत लाॅकर रूम में की गई मजाकिया बातचीत है और वो इसे ख़ारिज  करते हैं। उन्होंने अपने बचाव में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी उनसे इससे भी अध्कि बुरी बातें कहीं थीं। वीडियो में ट्रंप एक जगह कह रहे हैं कि जबकि वो शादीशुदा थी पिफर भी मैंने उसका पीछा किया लेकिन मैं असपफल रहा। अपनी बातचीत में वो बुश से कहते सुनाई देते हैं वो खुबसूरत  महिला की ओर स्वतः आकर्षित हो जाते हैं और अक्सर उनका चुंबन लेने की कोशिश भी करते हैं। वो आगे कहते हैं श्मैं उन्हें किस करना शुरू कर देता था, मैं इंतजार नहीं कर पाता था। वो आगे कहते हैं श्जब आप स्टार होते हैं तो आपको कुछ भी करने देती हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा  है कि हम इस आदमी को राष्ट्रपति बनने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। ट्रंप का वीडियो ऐसे समय आया है जब वे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को और मजबूत करने की कोशिश में हैं। रविवार को ट्रंप को डिबेट में हिस्सा लेना है और अगर ये मुद्दा वहां उठता है तो उनके लिए यह आसान नहीं होगा।