Triple Murder Case Revealed
देहरादून। Triple Murder Case Revealed पिथौरागढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मामले में पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। तीनों का कातिल उनका परिचित ही था।
आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि किस हैवानियत के साथ उसने तीनों परिचितों को मौत के घाट उतार दिया।
बुधवार को मामले का खुलासा हुआ तो हत्या की असली वजह सामने आई। हत्या की वजह आरोपी हरीश बोरा की पत्नी को लेकर हुआ विवाद था। तीनों की हत्या शराब के नशे और गुस्से के कारण हुई।
नेपाल के बैतड़ी जिले से गिरफ्तार हुए आरोपी धन बहादुर के अनुसार, जब वह तीनों मृतकों के घर गया तो वहां शराब पी। तभी हरीश ने अपनी पत्नी का जिक्र किया और बताया कि वह नेपाल गई हुई है, लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा।
इस पर आरोपी धन बहादुर ने हरीश की पत्नी को लेकर कुछ बातें कहीं तो चारों में विवाद हो गया। उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि शराब पीने के बाद उसका विवाद ज्यादा बढ़ गया।
विवाद के बाद उसने हरीश बोरा, बीरा बोरा और काशी बोरा तीनों की दरांती और सिल बट्टा से हत्या कर दी। इसके बाद उसने दरांती से ही तीनों के गुप्तांग भी काट दिए। हाथापाई के बाद तीनों के गले और चेहरे पर भी कई बार वार किए गए।
हरीश बोरा के गले को काटने के बाद साड़ी से घोंटने का प्रयास भी किया गया था। हत्या करने के बाद उसने पहले अपने खून से सने कपड़े जलाए और इसके बाद मुनस्यारी भाग गया था।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए घटनास्थल पर ही मोबाइल भी जला दिए।
जरा इसे भी पढ़ें
बंद हो सकते हैं दस साल पुराने कमर्शियल वाहन
मोटर वाहन पंजीकरण टैक्स मामले में आयोग ने लगाई शासन को फटकार
पिथौरागढ़ उपचुनाव : भाजपा-कांग्रेस में माथा-पच्ची