चमोली,। बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर नवनियुक्त जिलाधिकारी आषीश जोशी ने आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए यात्राकाल में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दूरस्त रखने के निर्देश दिये। हमारा प्रयास सभी तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध कराना है। उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य, सुरक्षा, खाद्यान्न, पेयजल, शौचालय, बिजली, वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाओं की संबधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए किसी भी दैवीय आपदा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को वहाल रखने को कहा।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में चिन्हित संवदेनशील स्थलों पर पार्याप्त संख्या में मैन पावल, जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश एनएच, लोनिवि एवं बीआरओ को दिये। चिन्हित स्थलों में तैनात जेसीबी चालकों एवं सहायक अभियंताओं के मोबाइल नम्बर रखने तथा सुरक्षित स्थानों की मैपिंग करने के निर्देश आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिये। यात्रा मार्ग के अवरूद्व होने पर समय से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को कहा ताकि यात्रियों को सही समय पर सुरुक्षित स्थनों पर रोका जा सके।
उन्होंने निरन्तर मौसम विभाग के संपर्क में रहने के भी निर्देश दिये। उन्होंने यात्रा मार्ग में सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी जवानों की जानकारी ली। यात्रा रूट पर वाहनों की नियमित चैंकिग, ओवर लोडिंग वाहनों पर निगरानी रखने तथा प्रतिदिन बद्रीनाथ धाम को जाने वाले वाहनों का डाटबेस रखने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिये। बद्रीनाथ धाम में 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध रहे, इसके लिए सीएमओ को नियमित चैंकिग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बायोमैंट्रिक रजिस्ट्रेशन सेन्टर में यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा। यात्रा मार्ग अवरूद्व होने पर यात्रियों के लिए रिलीफ सेन्टर में बिजली, पानी, खाद्यान्न, शौचालय आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी जोशीमठ को दिये। यात्रा मार्ग में शौचालयों की साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन खपत होने वाले व्यावसायिक एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देष पूर्ति अधिकारी को दिये। 25 मई से शुरू होने जा रही हेमकुण्ड यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने सभी घोड़े-खच्चर, डंडी, कण्डी, मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने तथा रेट लिस्ट को डिस्प्ले करने के साथ-साथ बेवसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये। विगत वर्ष हेमकुण्ड यात्रा में आये यात्रियों की संख्या, पंजीकृत घोडे-खच्चरों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि अगामी हेमकुण्ड यात्रा हेतु सही प्लानिंग की जा सके। गोविन्द घाट से पुलना तक यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने हेतु प्राइवेट वाहनों को गोविन्द घाट में ही पार्किंग करने को कहा तथा गोविन्द घाट से पुलना तक निर्धारित दर पर टैक्सी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदा के दृष्टिगत चिन्हित सभी हैलीपैडों को भी चालू स्थिति में रखने के निर्देश दिये।
बैठक में सीओ ने जानकारी दी कि यात्रा मार्ग में 9-थाने, 28-स्थाई तथा 6-अस्थाई चैकियां, 7-चैकपोस्ट, 5-वैरियर तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सीएमओ ने बताया कि यात्रा रूट पर 20 अस्पताल है, जिनमें डाक्टर, फार्मेसिस्टों की तैनाती की गयी है तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। बद्रीनाथ धाम में हृदयघात से हुई मौतों को देखते हुए सीएमओ ने धाम में कार्डिया एम्बुलेंस सहित कार्डियोलाॅजिस्ट नियुक्त करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, सीएमओ डा. विराज शाह सहित पुलिस, बीआरओ, लोनिवि, पेयजल, जल निगम, पर्यटन, आपदा, खाद्यान आदि विभगों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक से पूर्व सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी को अपना परिचय दिया।