कमरे में 20 पेटी शराब मिलने पर ग्रामीणों को हंगामा

शराब को लेकर हंगामा करते हुए ग्रामीण

अल्मोड़ा, । बसोली में मुख्य मार्ग मे स्थित शराब की दुकान से 20 मीटर दूर बसौली हड़ौली मार्ग मे एक कमरे मे  शराब रखने होने की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। लोगों का कहना था कि चुपके-चुपके अन्यत्र अवैध रूप से दुकान खोलने की साजिश की जा रही है। इसके बाद वहां महिलाएं एकत्र हो गयीं और उन्होंने नारेबाजी करते हुए बंद कमरे के बाहर धरना प्रारम्भ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया,

लेकिन लोगों ने शराब रखने वालों के खिलापफ कार्यवाही की मांग की। बाद में अल्मोड़ा से पहुंचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब को बरामद किया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार स्टेट और नेशनल हाईवे से दूर शराब की दुकानें खोलने के निर्णय के बाद सड़कांे के किनारे स्थित कई दुकाने बंद हो गयी हैं। रिनुवल समय मिलने के बाद भी दुकानदार दुकान नहीं खोल पा रहे हैं। इसी कारण स्टेट हाईवे के किनारे बसौली म मौजूद दुकान भी बंद है, लेकिन आज सुबह लोगों ने बसौली हड़ौली ग्रामीण मार्ग में एक कमरे के भीतर शराब होने और यहां दुकान खोलने की आशंका जताते हुए विरोध कर दिया। लोगांे का कहना है कि कमरे में रखी गयी शराब नियमानुसार अवैध है, क्योंकि यहां दुकान आंवटित ही नहीं है। वैसे भी ग्रामीण इस क्षेत्र मंे शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं। सुबह ग्राम प्रधान हड़ौली राधा देवी के नेतृत्व में कई महिलाएं उस कथित मकान के पास पहुचं गयी। महिलाओं का कहना था कि अस्पताल के समीप स्थित इस मकान के कमरे में शराब रखा जाना एक साजिश है और ग्रामीणों के आंखों मे धूल झौंक कर यहां षराब की दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

जबकि बिना परमिंशन के ही दुकान में शराब रखा जाना अवैध है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में भैसोड़ी के प्रधान सुनील बाराकोटी, योगेश, विमला देवी, आनंदी देवी, सरस्वती देवी, कलावती देवी, गंगा, दीपा, विशनराम, ईश्वर जोशी भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान चैकी से पुलिस भी पहुंच गयी और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन ग्रामीण शराब को अवैध बताते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़ गये। बाद मंे अल्मोड़ा से आबकारी इंस्पेक्टर डीएस बिष्ट अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। टीम ने कमरे में रखी 20 पेटी शराब को अवैध करार देते हुए बरामद कर लिया और अज्ञात के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर दिया। डीएस बिष्ट ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।