भवाली । भवाली क्षेत्र में बाघ के आतंक से लोग दहशत में हैं। बीती रात्री नगर के जनबाहुलय क्षेत्र रेहड़ में किशन असवाल के आवास से लगे उनके गाय की गोशाला के पास से बाघ ने गाय को मार डाला। इससे पूर्व भी कई पालतू जानवरों को बाघ अपना निवाला बना चुका है। क्षेत्र के सभासद किशन अधिकारी व क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगायी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है बाघ को पक$कने के प्रयास जारी है ।