जन आरोग्य अभियान से जुड़ रहे हजारों लोग

Thousands of people joining the public health campaign

Thousands of people joining the public health campaign

स्वास्थ्य सेवाओं का उठा रहे हैं लाभ

देहरादून। Thousands of people joining the public health campaign स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्तर पर आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में ‘‘जन आरोग्य अभियान’’ 06 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2022 तक संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत जनपद के 133 हेल्थ वेलनेस केन्द्रों, 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गैर संचारी रोगों तथा अन्य रोगों की जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रहा है। 

शुक्रवार तक जनपद देहरादून में संचालित कुल 159 शिविरों में अभियान के तहत 6820 व्यक्तियों की मधुमेह की जांच की जा चुकी है। इसी प्रकार 7661 उच्च रक्तचाप, 28422 मुख व स्तन कैंसर, 4480 नेत्र संबंधी, 5449 टी0बी0 संबंधी संभावित रोगियों की निःशुल्क जांच की जा चुकी है।

वहीं शिविरों में 138 लोगों को मुफ्त चश्में तथा तम्बाकू व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले 3576 व्यक्तियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों तथा तम्बाकू छोड़ने हेतु परामर्श उपलब्ध कराया गया है। 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थी काफी संख्या में शिविरों तक आ रहे हैं तथा सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान 06 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगा।

सभी लाभार्थियों को सेवाओं का लाभ मिल सके

आम लोगों को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि प्रारम्भिक व सामान्य जांच हेतु जरूरतमंद लोगों को ब्लॉक अथवा जिला मुख्यालय तक न आना पड़े। स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चत कर लें कि सभी लाभार्थियों को सेवाओं का लाभ मिल सके।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0, डॉ0 निधि रावत ने बताया कि अभियान में . मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख व स्तन कैंसर, हृदय रोग, नेत्र रोग, मोतिया बिंद, टी0बी0 व वृद्धावस्था संबंधी सामान्य रोगों की प्रारम्भिक जांच की जा रही है।

इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को मुफ्त चश्में भी वितरित किए जाने के साथ ही तम्बाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आवश्यक परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है। रोगियों को निःशुल्क औषधि वितरण तथा रेफरल सुविधा भी शिविर में उपलबध कराई जा रही है।

आम जनमानस को शिविर की जानकारी देने हेतु विभिन्न माध्यमों से उचित प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अभियान की मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग दैनिक रूप से की जा रही है। 

जरा इसे भी पढ़े

बच्चों में बढ़ रहे संक्रामक बीमारी एचएफएमडी के मामले
व्यसन उपचार के लिए फिजियोथेरेपी बहुत अच्छा काम करती
डेंगू की रोकथाम के लिए सभी तैयारियां पूरी : डॉ आर राजेश