They drank 226 crore worth of liquor
साल के आखिरी हफ्ते में शराब की हुई रिकॉर्ड बिक्री
बीयर बनी पहली पसंद, विदेशी शराब की बिक्री घटी
आबकारी विभाग के जरिए सरकार की तिजोरी भरी
देहरादून। They drank 226 crore worth of liquor नए साल के जश्न में उत्तराखंडवासियों का उत्साह इस बार भी चरम पर रहा। साल 2026 के स्वागत से ठीक पहले दिसंबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 24 से 31 दिसंबर के बीच राज्य में करीब 226 करोड़ रुपये की शराब बिक गई, जिससे आबकारी विभाग के जरिए सरकार के राजस्व में बड़ा इजाफा हुआ।
आंकड़े बताते हैं कि साल के अंतिम सप्ताह में शराब की कुल खपत पिछले वर्ष की तुलना में और बढ़ी है। 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच जहां कुल 1 लाख 51 हजार 562 पेटी शराब की बिक्री हुई थी, वहीं 2025 की इसी अवधि में यह आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 53 हजार 782 पेटी तक पहुंच गया। यानी एक ही सप्ताह में 2219 पेटियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हालांकि, शराब की अलग-अलग श्रेणियों में रुझान बदलता नजर आया। विदेशी मदिरा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2024 में जहां 1 लाख 19 हजार 77 पेटी विदेशी शराब बिकी थी, वहीं 2025 में यह घटकर 1 लाख 12 हजार 586 पेटी रह गई। करीब 6491 पेटियों की इस कमी के पीछे बढ़ती कीमतें और उपभोक्ताओं का बदलता स्वाद माना जा रहा है।
वहीं वाइन की बिक्री में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। 2024 में 1608 पेटी वाइन की बिक्री हुई थी, जो 2025 में बढ़कर 1759 पेटी हो गई। भले ही कुल खपत में इसकी हिस्सेदारी कम हो, लेकिन शहरी इलाकों और युवाओं में वाइन की मांग धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है।
सबसे बड़ा उछाल बीयर की बिक्री में दर्ज किया गया। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 2024 के दौरान 30 हजार 877 पेटी बीयर बिकी थी, जबकि 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 39 हजार 437 पेटी तक पहुंच गया। यानी करीब 8560 पेटियों की जबरदस्त बढ़ोतरी। ठंड के मौसम के बावजूद बीयर की बढ़ती खपत यह संकेत देती है कि नए साल के जश्न में बीयर अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है।
कुल मिलाकर, नए साल से पहले उत्तराखंड में जश्न और शराब का रिश्ता एक बार फिर मजबूत नजर आया। विदेशी शराब की तुलना में बीयर और वाइन की ओर बढ़ता रुझान उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और बाजार के नए ट्रेंड की ओर इशारा करता है। सरकार के लिए भी यह सप्ताह राजस्व के लिहाज से अहम साबित हुआ और आने वाली आबकारी नीति के लिए कई संकेत छोड़ गया।
जरा इसे भी पढ़े
गिफ्ट्स, वोट और रोजमर्रा की राजनीति: भारतीय चुनावों में शराब और पैसे को नए सिरे से समझना
233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार











