पीएम के साहसिक निर्णय से देश का आर्थिक तंत्र होगा मजबूत: मनोहर लाल

नई दिल्ली । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच सौ व एक हजार रुपए की पुरानी करंसी को प्रचलन से बाहर करने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। देश के विकास के नाते तथा कालाबाजारी रोकने के लिए प्रधानमंत्री का यह साहसिक व बड़ा कदम है। उन्होंने बुधवार को यह बात नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहीं। मनोहर लाल ने इस निर्णय को देश व जनहित में बड़ा कदम बताते हुए जनता से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य व आर्थिक तंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें। एक-दो दिन तकलीफ हो सकती है लेकिन शीघ्र ही सारी कठिनाइयां दूर होंगी। उन्होंने कहा कि लोगों के पास अगर पुरानी करंसी उपलब्ध भी है तो उसे बैंकों में जमा कराया जा सकता है। इस फैसले का सबसे बड़ा असर कालाबाजारी करने वालों पर पड़ेगा।

साथ ही टैक्स चोरी की गुंजाइश भी समाप्त होगी। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की ओर से मिलने वाली प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह निर्णय अच्छी तरह सोच समझ कर लिया गया है। विपक्षी दलों को अब अपनी चिंता सता रही है। रोलर हाॅकी चैंपियनशिप की उपविजेता टीम का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एशियन रोलर हाॅकी चैंपियनशिप की उपविजेता भारतीय टीम ने मुलाकात की। चीन के लुशई में 23 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने रजत हासिल कर वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिपफाई किया है। इस टीम के 11 खिलाडियों में दस हरियाणा के हैं। मुख्यमंत्री ने टीम का स्वागत करते हुए उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने आगामी प्रतियोगिता के लिए भी टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं भी दी।