जब निर्देशक ने काजोल की मां को थप्पड़ रसीद कर दिया

Tanuja

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की मां और लिजेंड अभिनेत्री तनुजा को निर्देशक ने फिल्म की शूटिंग के दौरान जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।
हिंदी सिनेमा में अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री तनुजा ने 1961 में केदार शर्मा की फिल्म हमारी याद आएगी से फिल्मी करियर शुरू की थी और उनके साथ केदार शर्मा के बेटे अशोक शर्मा ने भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया हालांकि अन्य अभिनेत्रियों की तरह तनुजा पहली फिल्म में सफल तो नहीं हो सकी लेकिन उनके अभिनय प्रशंसकों के दिलों में घर कर गई।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने फेसबुक से अपनी पिक्चर क्यों हटाई?

फिल्म एक भावनात्मक सीन में अभिनेत्री को रोते हुए संवाद बोलना था लेकिन वह जब भी रोने की कोशिश करतीं, उन्हें हंसी आ जाती और इसमें कई रीटेक किए गए यहां तक ​​कि ग्लिसरीन की बोतल भी खत्म हो गई लेकिन निर्देशक के इच्छित सीन न करवा सके जिस पर उन्हें गंभीर गुस्सा आया और उन्होंने तनुजा को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया, अभिनेत्री रोने लगी और रोते हुए अपनी मां शोबना सामरथ पास गई और उन्हें सारी कहानी बताई।
जरा इसे भी पढ़ें : मुस्लिम पिता और हिन्दू माँ के बेटे पर बनी फिल्म को मिला पुरस्कार

शोबना सामरथ ने अपनी बेटी को डांटते हुए कहा कि किस्मत वाले ही केदार शर्मा का थप्पड़ खाते हैं और उन्हें खुद निर्देशक के पास लेकर गए और कहा कि उसे एक और थप्पड़ लगाओ मेरे तरफ से पूरी अनुमति है जिस पर तनुजा न केवल हैरान हुईं बल्कि अदाकारी को गंभीरता से लेते हुए वह कर दिखाया जिसकी वजह से बॉलीवुड उन्हें आज तक याद रखता है।
जरा इसे भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की एक और तस्वीर वायरल