रेल मंत्री के कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने किया हंगामा

जबलपुर। जबलपुर- गोंदिया तक बने रेलवे ट्रैक का मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी यहां आकर हंगामा करने लगे। हालांकि, मामला बिगड़ने से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस बल हरकत में आ गई और कार्यकर्ताओं को शांत करा दिया गया।
285.45 किमी लंबे जबलपुर- गोंदिया तक बने रेलवे ट्रेक का मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल मंत्री मदनमहल स्टेशन पर पहुंचे थे। यहां से उन्होंने पहली पैसेंजर ट्रेन को ट्रैक पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के बीच में अचानक बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चैहान और कांग्रेस राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे। स्टेज पर मौजूद सांसद विवेक तन्खा ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की। जिसके बाद हंगामा खत्म हुआ। जबलपुर के बाद प्रभू रीवा, सीधी, खजुराहो, सिंगरौली रेललाइन का और सीधी रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। सीधी में वे लगभग दो घंटे और खजुराहो में भी सवा दो घंटे रुकेंगे।