Teen dies due to electric shock while making reel
रूड़की। Teen dies due to electric shock while making reel रील बनने के चक्कर में युवा अपनी जान की भी परवाह नही कर रहे है। जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। ऐसे ही एक मामले में देवबंद रेलवे लाइन पर रील बनाते समय एक नाबालिग का हाथ बिजली के खंभे से छू गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन हायर सेंटर में उपचार दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
झबरेड़ा क्षेत्र में नई रेलवे लाइन का निर्माण हाल में ही हुआ है। कुछ काम अब भी चल रहा है। सोमवार को कोटवाल आलमपुर निवासी 15 वर्षीय लड़का साथियों के साथ गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन के खंभे के पास खड़ा होकर रील बनाने लगा। इसी दौरान उसका हाथ खंभे से छू गया। जोर का झटका लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
नाबालिग के साथियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों ने घायल को रुड़की अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलवार को घायल ने उपचार दौरान उसने हायर सेंटर में दम तोड़ दिया।मंगलवार को मृतक का शव कोटवाल आलमपुर पहुंचा तो गांव में माहौल गमगीन हो गया। पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी जुटाई जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
पूर्व विधायक ने सड़क पर पटक कर तोड़ डाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर, मामला दर्ज
उत्तराखण्ड में विद्युत उपभोक्ताओं पर पड़ी महंगाई की मार
प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी